// आश्रम की प्रवृत्तियाँ //

ग्राम उत्थान

भारत गांवों में बसता है | गांव का विकास होगा तभी देश का विकास भी संभव है, लेकिन आज भी गाँवो में लोग शिक्षा की कमी के कारण स्वास्थ्य और सफाई को लेकर सजग नही है |

आज भी गाँव में बच्चे उच्च शिक्षा पाने में असमर्थ है एवं साथ ही युवा पीढ़ी संस्कारहीन हो रही है । इसके लिये हमारा प्रयास है कि गाँवो में लोगो को जागरूक करें | इसके लिए समय समय पर "ग्राम स्वछता अभियान", "स्वास्थ्य जागरूकता अभियान" एवं "ग्राम संस्कार" जैसे अभियानों का आयोजन किया जाता है एवं लोगो को जागरूक किया जाता है |

आरोग्य साधना आश्रम केवल बच्चों को शिक्षा एवं संस्कार ही नहीं देता है बल्कि वह पूरे गांव का उत्थान करता है, ग्रामीणों को सफाई एवं स्वास्थ्य के बारे में जागरूक करते है एवं शरीर की सफाई के लिए स्वच्छता का महत्व एवं मन की सफाई के लिए संस्कारों का महत्व बताता है | आश्रम द्वारा किये आयोजन में मुख्यतः बच्चों को अच्छी शिक्षा, गांवों में स्वछता, महिलाओं को शिक्षा, बच्चों के स्वास्थय से जुड़े पहलू, कृषि का महत्व, पानी की स्वछता आदि जैसे कई मुद्दों के लिए गाँवो के लोगो को प्रशिक्षित किया जाता है |

आरोग्य साधना आश्रम का ग्राम को आदर्श ग्राम बनाने का संकल्प हैं | हमारा उद्देश्य है कि हर कोई उच्च शिक्षा प्राप्त करे एवं एक अच्छा नागरिक बने । इंसान चाहे कुछ भी करे जैसे - कृषि कार्य करे तो वो शिक्षित होने के वजह से नयी तकनीक का इस्तेमाल कर सकता है एवं अपने कार्य को सरलता पूर्वक करके सफलता प्राप्त कर सकता है |